घर से लाखों रूपयें लेकर महिला हुई फुर्र,दोस्तों पर शक

घर से लाखों रूपयें लेकर महिला हुई फुर्र,दोस्तों पर शक

हापुड़

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उदयपुर में एक पुत्रवधू एक लाख रुपये और लाखों रुपये के गहने लेकर घर से लापता हो गई। थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने पुत्र की शादी 26 फरवरी 2019 को गांव सैदपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर निवासी युवती के साथ की थी। उसकी पुत्रवधू एक जनवरी की देर रात घर से कहीं लापता हो गई। लेकिन उन्हें पुत्रवधू का मोबाइल मिला। जिसमें व्हाट्सएप पर चेटिंग के आधार पर पता चला कि पुत्रवधू किसी
नंबर पर चेटिंग करती थी। इसके अलावा उसके तीन नंबरों का भी इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। उसकी पुत्रवधू घर से एक लाख की नकदी व लाखों रुपये के गहने भी ले गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

 

Exit mobile version