हापुड़(आमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस अधीक्षक कल्पना सक्सेना ने कहा कि जनपद में हिंसा रहित व निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। कोविड को ध्यान में रखते हुए जनपद को अनेक सैक्टरों में बांटा गया हैं।
प्रभारी एसपी यहां हापुड़ में एसपी नीरज जादौन के कोरोना पोजेटिव होनें के बाद नोएड़ा से 49 पीएसी से यहां चार्ज लेनें के उपरांत पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव में सोशल डिस्टेडिंग व नियमों का पालन करना बहुत जरुरी हैं।
उन्होंने जनता से लाकडाऊन का पालन कर घरों में रहनें की अपील की। बेवजहा घर से.निकलनें वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनें की भी चेतावनी दी हैं। इसके अलावा उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी रणनीति बनाई।