VIDEO: एसपी ने की हापुड़वासियों से मॉस्क सही ढ़ग से पहननें व सोशल डिस्टेडिंग की अपील,ऑटों चाल कों व होटल, ढ़ाबों वालों को दी चेतावनी

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए
जिलाधिकारी अनुज सिंह के बाद एसपी नीरज जादौन ने भी आम जनता से सही ढ़ग से मॉस्क पहननें व सोशल डिस्टेडिंग की अपील की है।

एसपी नीरज जादौन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त निवासी मास्क सही तरीके से पहने, सोशल डिस्टेंसिग व नियमों का पालन करें ।
उन्होंने ऑटों चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑटो में अधिक सवारी न बैठाये अन्यथा ऑटो चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा जनता से अनुरोध किया कि जनता ऑटो में ज्यादा संख्या में न बैठे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क लगाये।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि होटल व ढाबों पर सोशल डिस्टेंसिंग व शासन की गाइडलाइन का पालन करें,अन्यथा उनकें विरुद्ध भी नियमों का उल्लंघन करनें पर कार्यवाही की जायेंगी।

Exit mobile version