ऊर्जा निगम में हुए 600 करोड़ के नलकूप बिल घोटाले में पीड़ितों ने की कार्यवाही की मांग

ऊर्जा निगम में हुए 600 करोड़ के नलकूप बिल घोटाले में पीड़ितों ने की कार्यवाही की मांग

हापुड़

हापुड़। भाकियू कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम में हुए 600 करोड़ के नलकूप बिल घोटाले में धौलाना विधायक को ज्ञापन सौंपकर, दोषियों को सजा दिलाने और किसानों के बिलों में जुड़कर आ रही बकायेदारी को खत्म कराने की मांग उठाई।

भाकियू के जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने किसानों से बिल जमा कराकर उसका गबन कर दिया। अब घोटाले की राशि को किसानों के बिलों में ही जोड़ दिया गया है। जबकि किसानों के पास जमा बिल की रसीदें भी मौजूद हैं। घोटाले की जांच को कई बार कमेटियां बन चुकी हैं, लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने किसानों की समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमित त्यागी, पवन त्यागी, राजेश्वर त्यागी, सर्वेश त्यागी, यशवीर चौधरी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version