गुड़ मार्निंग ग्रुप ने मनाई रामनवमी, सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है- संजय डाबर, सतेन्द्र गौड़


हापुड़ ।गुड़ मार्निंग ग्रुप हापुड़ के द्वारा राम नवमी जन्मोत्सव रेलवे पार्क हापुड़ ग्रुप के अध्यक्ष संजय डाबर के द्वारा आयोजित । किया गया मंच का संचालन सचिव सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट के द्वारा करते हुये । भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है और हमे अपने समाज व परिवारो मे ऐसे आयोजन करने चाहिये और अपने बच्चो को राम के चरित्र को बताना चाहिये । ग्रुप के सदस्यो ने प्रभु श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर लड्डू बाटे और बधाईयाँ दी कार्यक्रम मे श्री सत्य प्रकाश जैन साहब , धर्म पाल बाटला जी , इन्द्र कुमार अग्रवाल , भोज राज बांगा जी , श्री सुरेन्द्र अग्रवाल उर्फ छोटे लाल (पाईप वाले ) श्री अरुण अग्रवाल जी , पुष्कर शर्मा आदि मौजूद रहे

Exit mobile version