छात्रा पर तेजाब डालने की दी धमकी

छात्रा पर तेजाब डालने की दी धमकी

सिंभावली। क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि वह सिंभावली के कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्र है। साथ में पढ़ने वाला क्षेत्र के ही गांव निवासी युवक अक्सर कॉलेज आने-जाने के दौरान उसे तंग करता है। युवक की हरकतों से परेशान होकर उसने कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया। जिसने अभद्रता करते हुए दोबारा शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी दी है। जिस कारण वह काफी डरी हुई है। इस संबंध में प्रशिक्षु सीओ राहुल यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version