UPPCS 2021 परीक्षा में हापुड़ के I.A.S & P.C.S कोचिंग सैंटर के 37 स्टूडेंट्स का हुआ चयन,मिली बंधाईयां
हापुड़(अमित मुन्ना ) ।
यूपीएससी 2021 के फाईनल रिजल्ट में हापुड़ स्थित राजकीय IAS PCS कोचिंग केन्द्र, एवं अभ्युदय योजना, के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभिक परीक्षा,मुख्य परीक्षा साक्षात्कार परीक्षा के बैच से UPPCS 2021 परीक्षा अंतिम रूप से 37 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। जिससे सभी ने एक दूसरे को बंधाईयां दी।
केन्द्र के संचालक रिंकू राही ने बताया कि रिजल्ट के अनुसार अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर दीपक माथुर, प्रिंस वर्मा, नैंसी सिंह, शिवम, शशि शेखर, गरिमा सौंकिया, सैयद सानिया, अभिषेक प्रताप सिंह, अतुल कुमार सिंह
पुलिस उपाधीक्षक विनीता, अमित कुमार, उपासना पांडे, प्रियंका यादव,.खंड विकास अधिकारी
वेद प्रकाश, सीमा कुमारी, तान्या शर्मा ,.जिला पंचायत राज अधिकारी ,मनीष कुमार जेल अधीक्षक
प्रत्युष कुमार कटियार ,डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार ,नायब तहसीलदार
रोहन पंथ ,अजय कुमार, कुंवर प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त सहकारिता
हिमांशु कुमार , शिवम मलिक नीरज कुमार गोंड, उप निबंधक संदीप कुमार चौहान.,अर्चित शिवम मिश्रा ,राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अमित कुमार , विनोद कुमार ,आबकारी निरीक्षक ,नयन गौतम ,जितेंद्र सिंह यादव , उजाला सिंह , जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद , प्रबंधक प्रशांत कुमार वशिष्ठ का चयन हुआ है।
9 Comments