सीएनजी पंप के पास युवकों के दो गुट में मारपीट एक युवक गोली लगने से घायल
गाजियाबाद
देर रात करीब एक बजे गोविंदपुरम सीएनजी पंप के पास युवकों के दो गुट में मारपीट हो गयी। एक युवक गोली लगने से घायल भी हुआ है। संजय नगर निवासी युवक अमित यादव का कहना हैं कि वह अपने दोस्त सत्यम के भाई का विवाद सुलझाने गया था।
बातचीत के दौरान सफेद रंग की बिना नंबर की कार में सवार युवक ने फायरिंग कर दी। गोली अमित यादव के पैर में लगी। पीड़ित की शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
धमकाने का आरोप लगाया
उधर, रजापुर में रहने वाली सावित्री देवी ने पुलिस से शिकायत कर गांव के ही गजेंद्र पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि गजेंद्र ने उनके पोते को जान से मारने की धमकी दी जिससे उनका परिवार भयभीत है। महिला की शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला पकड़ा
घूकना स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शुक्रवार शाम दानपात्र चोरी करने वाला आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित घूकना निवासी अंकुर से 1,283 रुपये भी बरामद हुए हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
टेंपो में बैठाकर लूट करने वाले दो पकड़े
कोतवाली पुलिस ने टेंपो में बैठाकर लूट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल के मुताबिक हाथरस के रहने वाले केपी सिंह से नौ दिसंबर को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से टेंपो में बैठाकर दो मोबाइल और पांच हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में नंदग्राम के सोनू और हिंडन विहार के आबिद को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पीड़ित का एक मोबाइल डेढ़ हजार रुपये में बेच दिया जबकि एक मोबाइल और 700 रुपये पुलिस ने बरामद किये हैं।