राजस्थान से रामपुर जा रहे ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जताई ब्रेन हैमरेज होनें की आंशका

राजस्थान से रामपुर जा रहे ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जताई ब्रेन हैमरेज होनें की आंशका

हापुड़

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में राजस्थान से रामपुर जा रहे एक ट्रक चालक की ट्रक में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ब्रेन हैमरेज द्वारा चालक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

नेशनल हाईवे-9 स्थित झिलमिल ढाबे के पास रविवार की रात एक कंटेनर में चालक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली।

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी चालक बागचंद शनिवार को अपने कंटनेर में सीमेंट भरकर जिला रामपुर के लिए चला था। रविवार को वह कंटेनर लेकर नेशनल हाईवे-9 स्थित झिलमिल ढाबे के पास पहुंचा और कंटेनर को यहां खड़ा दिया। चालकों ने पुलिस को बताया कि बागचंद ने अधिक शराब पी रखी थी और वह उल्टियां कर रहा था, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद वह कंटेनर में सो गया था। चालकों ने कंटेनर में अंदर जाकर देखा तो बागचंद के नाक व कानों से खून निकल रहा था। इससे उसकी ब्रेन हैमरेज से मौत होने की आशंका है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

jmc
jmc

 

 

n
n
ggh
ggh
Exit mobile version