मंडी समिति में हुई मारपीट कांड़ व एफआईआर को लेकर डीएम से मिलें व्यापारी,दिया ज्ञापन

मंडी समिति में हुई मारपीट कांड़ व एफआईआर को लेकर डीएम से मिलें व्यापारी,दिया ज्ञापन

हापुड़ । बुधवार को रविवार को किसानों एवम व्यापारियों के आपसी विवाद के विरोध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सौंपते हुए व्यापारियों के साथ हुई लूट एवं मारपीट की एफआईआर दर्ज करनें की मांग की।

रिपोर्ट दोषियों के खिलाफ तत्काल लिखी जाए एवम विपक्ष द्वारा दी गयी झूठी तहरीर पर लिखे गए मुक़दमे को तुरंत निरस्त किया जाए पहले मामले की प्रारंभिक जांच जिला उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा करायी जाए।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा कि बिना जांच व्यापरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारोबारियों को उत्पीडऩ से बचाने के लिए निर्देश दिया था कि सिर्फ संज्ञेय अपराध के मामलों में ही अब तत्काल मुकदमा दर्ज होगा। यह भी स्पष्ट किया गया था कि व्यापारियों के विरुद्ध किसी शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद ही एफआइआर दर्ज की जायगी एवं ऐसे प्रकरण जिनमें शिकायती प्रार्थना पत्र से संज्ञेय अपराध का होना स्पष्ट है केवल उन मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप तत्काल एफआइआर दर्ज होगी।

मंडल की यह भी मांग है कि व्यापारियों द्वारा मंडी बंद का आह्वान किया गया है मंडी में खरीद बेची पूर्ण रूप से बंद है इसलिए व्यापारियों की रिपोर्ट दर्ज ना होने तक धान मंडी में बाहरी जनों का आना-जाना वर्जित किया जाए एवं व्यापरियों की सुरक्षा की वयवस्था भी सुनिश्चित की जाए, इसके बाद व्यापरियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से मुलाकात की अधिकारीयों ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए ।

इस मौकें पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 से जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले),संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले), सोनू बंसल,हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल से अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी,वरिष्ठ महामंत्री अमन गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक बबली, संजय गर्ग, सुमित कंसल एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 जिला हापुड़ से संरक्षक विजेन्दर गर्ग (लोहे वाले), नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), जिला उपाध्यक्ष संजय डाबर, जिला मंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले),नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल, नगर संघठन मंत्री नितिन गोयल, गुड गल्ला से अध्यक्ष इंदु भूषण भोले, संजीव आर वाले, धान एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश त्यागी, आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version