हापुड़ स्टेशन पर बंद पड़ा है शौचालय, स्टेशन मास्टर ने बोलें हमारे अंडर नहीं

हापुड़ स्टेशन पर बंद पड़ा है शौचालय, स्टेशन मास्टर ने बोलें हमारे अंडर नहीं

हापुड़। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्थित शौचालय काफी समय से बंद पड़े होनें की शिकायत लेकर कुछ लोग स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे,तो उन्होंने शौचालय को अपने अंडर में ना होनें से इंकार कर दिया ‌। मामलें की शिकायत रेलमंत्री से की गई है।

 

जानकारी के अनुसार हापुड़ स्टेशन पर रेलवें प्रशासन द्वारा बनाया गया शौचालय काफी लम्बे समय से बंद पड़ा है,जिस कारण महिलाओं व अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

 

रविवार सुबह एलायस क्लब हापुड़ यूनिवर्सल के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर नरेश शर्मा से शिकायत की,तो उन्होंने शौचालय को उनके अंडर में होनें से इंकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया।

 

जागरूक नागरिक नरेन्द्र, विपिन्न अग्रवाल आदि ने बताया कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर निर्मित शौचालय आम जनता के लिये बनाया गया है वह पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है जिसमे हमेशा ताले लगे रहते हैं। जिसकी वजह से आम जनता को खुले में शौच लघुशंका करनी पड़ती है जबकि रेलवे के सभी अधिकारी उस शौचालय के सामने होकर गुजरते है और जनता के हित की अनदेखी करते है । उन्होंने मामलें की शिकायत रेलमंत्री से की हैं।

Exit mobile version