fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

बजट में व्यापारियों व उद्योगों को राहत देने के लिए व्यापारियों ने वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जीएसटी उपायुक्त को सौंपा

बजट में व्यापारियों व उद्योगों को राहत देने के लिए व्यापारियों ने वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जीएसटी उपायुक्त को सौंपा

हापुड़

हापुड़। बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 (पंजी) जिला हापुड़ ने आगामी बजट में व्यापारियों व उद्योगों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन जीएसटी उपायुक्त लाल चन्द को सौपा और मांग की बढ़ती हुई महँगाई को देखते हुए नगद लेन देन की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपए की जाए, आयकर में भी छूट की सीमा को भी बढ़ाकर 10 लाख किया जाए इसके साथ ही मंडी समिति को भी समाप्त किया जाए व दैनिक इस्तमाल की चीज अनाज, चावल, दाल, कपड़ा आदि से जीएसटी समाप्त की जाए, एवं नए घरेलु व कुटीर उद्योगों को 10 साल तक जीएसटी व इंकम टैक्स से छूट दी जाए व 20 साल तक आयकर रिटर्न भरने वाले व्यापरियों को 40 हजार प्रतिमाह पेंशन दी जाए एवं घरेलु उद्योगों व रीटेल व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन शौपिंग पर 10% टैक्स लगाने की व्यवस्था की जाए।

jmc
jmc

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक विजेंद्र (लोहे वाले),जिला उपाध्यक्ष- संजय डाबर, विनीत जैन कसेरे, अंकुर गोयल, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला वरिष्ट मंत्री विपिन सिंघल, जिला मंत्री मनीष सिंहल (ट्रक वाले), जिला संघठन मंत्री नितिन गर्ग (लोहे वाले),जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक गर्ग (खाद वाले), यशपाल तनेजा, भारत गर्ग, विनोद थापर, अंशुल भवानी, लाईक अहमद, सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page