जलभराव से निजात दिलानें के लिए 39.84 लाख से बनाएगा नाला

जलभराव से निजात दिलानें के लिए 39.84 लाख से बनाएगा नाला

हापुड़

हापुड़। नगर पालिका पिलखुवा में जलभराव से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन 39.84 लाख रुपये की लागत से हाईवे किनारे पर नाला बनवाएगी। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हाईवे किनारे भैरवनाथ मंदिर से रजवाहे तक होगा नाले का निर्माण

एनएचएआई ने हाईवे एवं एलिवेटेड निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान पानी निकासी के लिए हाईवे के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया था लेकिन, इस नाले का निर्माण शहर के नालों से ऊंचा कर दिया गया, जिसके कारण मोहल्ला गढ़ी, शिवाजी नगर, सद्दीकपुरा, रेलवे रोड, प्रहलाद नगर, अल्वी नगर, पुरा समेत अन्य मोहल्लेवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बूंदाबादी में आधा शहर तालाब में तब्दील हो जाता है। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। लोग नगर पालिका के अधिकारियों से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। इसी के चलते पालिका अब नये नाले का निर्माण करेगी।

jmc
jmc

Exit mobile version