थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सात जनवरी को शरफराज हत्याकांड के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तंमचा बरामद किया ।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि सात जनवरी को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बदरखा नहर के पास से एक अज्ञात का शव बरामद हुआ था। मृतक की शिनाख्त सरफराज निवासी जनपद अमरोहा के
रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि जनपदीय स्वाट व थाना गढ़मुक्तेश्वर की संयुक्त पुलिस ने संदिग्ध रुप से सामान से भरा टेंपू बिजनौर से मेरठ लेकर जा रहे दो बदमाशों से हुई
मुठभेड़ में एक बदमाश रिहान को गोली मारकर घायलावस्था सहित दो बदमाशों अमरोहा निवासी रिहान व सादिक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने शरफराज की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि वे सभी दिल्ली में ड्राइवर हैं। ट्रांसपोर्टर इमरान ने अपनी गाड़ी में स्कोप भरकर हरियाणा भेजा था, परन्तु मृतक शरफराज ने अपने ही क्षेत्र के रिहान व सादिक को इलैक्ट्रोनिक स्क्रैप को लूटवाने की योजना अपने गिरफ्तार साथी बदमाशों के साथ मिलकर बनायी थी। जिसके तहत उन्होंने गाजियाबाद में नवाजिश की गाड़ी में माल पलटी कर ट्रान्सपोर्टर की गाड़ी जंगल में छोड़ दी और लूट दिखानें के उद्देश्य से मृतक के हाथ पैर टेप से बांध दिए थे, परन्तु परन्तु दोनों साथियों ने शरफराज के साथ बटवारे को लेकर हुए विवाद में शरफराज की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर शव नहर के किनारे डाल दिया था।
उन्होंने बताया कि तीसरे हत्यारोपी अमरोहा निवासी अनस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।