एमसीडी के कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

एमसीडी के कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

गाजियाबाद:

साहिबाबाद टीला मोड़ थाना क्षेत्र के निस्तौली में एमसीडी दिल्ली कर्मचारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस ने इस बारे में बताया कि निस्तौली स्थित एक बंद घर में चोरी की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शाम को जब घर लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version