स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर मचा हड़कंप

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर मचा हड़कंप

गाजियाबाद:

आरडीसी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर हड़कंप मच गया। जब पुलिस टीम बताए गए पते पर पहुंची तो पता चला कि कुछ समय पहले तक वहां उक्त नाम से एक स्पा सेंटर चल रहा था, लेकिन अब वह जगह खाली है.एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पहले एक्स पर एक वीडियो और स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया था। आरोप था कि आरडीसी में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में कुछ स्पष्ट नहीं था.

जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि यहां एक स्पा सेंटर चल रहा है. कुछ समय पहले ही इसे बंद कर दिया गया है. लोगों ने स्क्रीनशॉट में दिख रहे शख्स को स्पा सेंटर चलाने वाले शख्स के रूप में भी पहचाना.

वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने शनिवार को पुलिस पर आरोप लगाया कि कोई जांच नहीं की गई और पुलिस ने दो दिन में कोई जवाब नहीं दिया.

एसीपी का कहना है कि जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, स्क्रीनशॉट में दिख रहे शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

Exit mobile version