युवती द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर युवक ने किया कैंची से हमला

युवती द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर युवक ने किया कैंची से हमला

नोएडा:

कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक के सिर पर खून सवार हो गया। जब लड़की ने उसे नजरअंदाज किया तो युवक ने उस पर कैंची से हमला कर दिया. बचाव में आई लड़की की सहेली के सीने में कैंची घोंप दी।

लड़की ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मूल रूप से बागपत जिले की रहने वाली युवती वर्तमान में गांव हाजीपुर में एक पीजी में रहती है। वह सेक्टर-104 स्थित एक क्लीनिक में भी काम करती है।
कोलकाता का मेराज भी सेक्टर-104 में काम करता है। युवती का आरोप है कि हाल ही में मेराज ने उसका वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश में इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया.
इसके बाद वह पीजी से क्लीनिक तक उसका पीछा करने लगा। युवक ने उसका घर से निकलना मुश्किल कर दिया। लड़की ने बताया कि 16 तारीख को वह घर आया और माफी मांगने लगा.
इसी बीच उसने कैंची निकाल ली और उसे मारने की कोशिश की. प्रिंस नाम का युवक उसे बचाने आया. मेराज ने कैंची उसके सीने में भोंक दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version