पूर्व प्रधान की पुत्रवधू से बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

पूर्व प्रधान की पुत्रवधू से बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

हापुड़

हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र में बाईकसवार बदमाशों ने मायके जा रही पूर्व प्रधान की पुत्रवधू का बैग छीन कर फरार हो गए । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भोलना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह सोलानी में रहते हैं। उनकी पत्नी संगीता राणा का मायका भाटियाना में है। देर शाम संगीता राणा अपने पुत्र अमन राणा के साथ मायके जा रही थी, तभी बाईकसवार बदमाश उनका बैंग छीनकर फरार हो गए।

Exit mobile version