मनचला बोला -आज का मौसम सुहाना है, किधर जा रही हो जानेमन, पुलिस ने किया भागकर गिरफ्तार ,भेजा जेल

मनचला बोला -आज का मौसम सुहाना है, किधर जा रही हो जानेमन, पुलिस ने किया भागकर गिरफ्तार ,भेजा जेल
हापुड़

हापुड़ मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर में चैकिंग कर रही
एंटी रोमियो टीम ने एक मनचलें को युवती से आज का मौसम सुहाना है, किधर जा रही हो जानेमन कहनें पर भागकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम शहर में चैकिंग कर रही है। गढ़ रोड़ पर एक युवती ट्यूशन जा रही थी, तभी देवनंदनी अस्पताल के सामनें एक मनचले ने आज का मौसम सुहाना है, किधर जा रही हो जानेमन कहकर अश्लील टिप्पणी की,जिसे टीम ने दौड़कर पकड़ लिया और थानें भेज दिया।

देहात थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि गिरफ्तार मनचला सुभाष नगर निवासी अमित पुत्र तेजपाल सिंह को जेल भेज दिया

Exit mobile version