भाजपाइयों ने टिफिन अभियान चलाकर अमरोहा लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने का संकल्प लिया।

Hapur : भाजपाइयों ने टिफिन अभियान चलाकर अमरोहा लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने का संकल्प लिया।

भाजपा के पदाधिकारी और सदस्यों रविवार को बहादुरगढ़ मंडल के दहरा कुटी स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल परिसर में एकत्र हुए । सभी अपने साथ घरों से खाने का टिफिन साथ लेकर गए थे। जहां सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सामाजिक रूप से भोजन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की कि इस बार गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत का परचम फहराने का संकल्प लिया। भाजपाइयों ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने के साथ ही तीन तलाक और जम्मू कश्मीर की धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण जैसे राष्ट्रहित वाले मुद्दों का बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार करने की रणनीति भी तैयार की।

Hapur News टिफिन अभियान में भाजपा की जीत का परचम लहराने का लिया संकल्प
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बताया की टिफिन संगम के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में जुटकर अभी से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाते हुए राष्ट्र एवं समाज हित के मुद्दों का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया गया है। जिला मंत्री पिंकी त्यागी एवं नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी ने बताया कि इस बार भाजपा को साढ़े तीन सौ से अधिक सीट मिलना तय है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों से सभी वर्ग पूरी तरह संतुष्ट हैं। जबकि विपक्षी दल मात्र महागठबंधन के सपनों के पुलाव तैयार करने में जुटा हुआ है।

यह रहे मौजूद

इस दौरान गोपाल ठाकुर, अंकुर त्यागी, संदीप कुमार,दीपक गौड़, रोहित मल्होत्रा,अनिल, राहुल कुमार, शोभित सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version