शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बड़ी समस्या

 शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बड़ी समस्या

गाजियाबाद

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बड़ी समस्या है. स्थानीय निकाय चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा था, जिससे निजात दिलाने का दावा कर दावेदार चुनाव जीत गये. अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. ऐसे में लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर सवाल उठाए हैं.

उनका कहना है कि यदि जल्द ही समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो वह आंदोलन करेंगे। आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ दैनिक जागरण अभियान चला रहा है। रविवार को 25 से अधिक लोगों ने फोन कर कुत्तों से होने वाली परेशानी की जानकारी दी।

आकाश नगर के अमर ने बताया कि कॉलोनी में कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है। कुत्ते घरों के बाहर रहते हैं इसलिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चे घर से बाहर निकलने से डरते हैं. प्रताप विहार से देवेश ने फोन कर बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

पिछले दिनों घरों में काम करने आए दो घरेलू सहायकों को कुत्तों ने काट लिया। शालीमार गार्डन मेन में रहने वाली संगीता ने बताया कि इलाके में नगर निगम की टीम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी नहीं की जा रही है.

विजयनगर के गौरव भदौरिया ने कहा कि विजयनगर में कुत्तों की समस्या है, आए दिन कुछ लोगों को कुत्ते काट लेते हैं, वहीं नगर निगम कुछ जगहों पर कुत्तों की नसबंदी कर रहा है.

यहां कुत्तों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है
यहां करें कॉल अगर आपके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को कुत्ते ने काट लिया है आपके क्षेत्र में कुत्तों की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जाएगी, ताकि नगर निगम की टीम वहां जाकर कुत्तों की नसबंदी करेगी

सिद्धार्थ विहार में कुत्तों का डर, पैदल चलना हुआ मुश्किल. समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Exit mobile version