कक्षा सात के एक विद्यार्थी के डेस्क पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षिका भड़की टीचर, मुंह-सिर में लगा दिया स्कूल में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता

कक्षा सात के एक विद्यार्थी के डेस्क पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षिका भड़की टीचर, मुंह-सिर में लगा दिया स्कूल में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता

गाजियाबाद

 गोविंदपुरम स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में कक्षा सात के एक विद्यार्थी के डेस्क पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षिका ने बच्चे के मुंह एवं सिर पर फ्लूड लगा दिया। घटना की जानकारी पर विद्यालय में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिभावकों के साथ हेड मिस्ट्रेस से मिले और शिकायत की।

डेस्क पर छात्र ने लिखा जय श्रीराम

शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया। बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव सिंह का कहना है कि ट्रिनिटी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा सात के विद्यार्थी की गलती केवल इतनी थी, उसमें डेस्क पर श्रीराम लिख दिया। जिस पर शिक्षिका मनीषा मैसी ने बच्चे के सारे मुंह एवं सिर पर फ्लूड लगा दिया।

शिक्षिका को बर्खास्त किया गया

जिससे बच्चा मानसिक तौर पर काफी ज्यादा परेशान हो गया और पूरे दिन कक्षा में ऐसे ही बैठा रहा। घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मधुलिका जोसेफ से मिले। शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया और लिखित में माफीनामा भी लिया गया है।

 

Exit mobile version