छह साल के बच्चे प्रद्युम्न को पार्क में खेलते समय तीन कुत्तों ने घेर लिया बच्चे को किया काटकर जख्मी

छह साल के बच्चे प्रद्युम्न को पार्क में खेलते समय तीन कुत्तों ने घेर लिया बच्चे को किया काटकर जख्मी

गाजियाबाद

लालकुआं स्थित यादव नगर में मामा के घर आए छह साल के बच्चे प्रद्युम्न को पार्क में खेलते समय तीन कुत्तों ने घेर लिया। वह बचकर भागने लगा, लेकिन वह डरकर जमीन पर गिर पड़ा। मामा विशाल ने बताया कि कुत्तों ने प्रद्युम्न के मुंह पर कई बार काटा। इससे उसका होठ पूरी तरह से जख्मी हो गया।

लहूलुहान बच्चे को लेकर विशाल जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। यहां पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के बाद बच्चे को सीरम लगवाने के लिए जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया गया। सीरम लगवाने के बाद बच्चे को दोबारा से जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

इसी कुत्ते ने 12 लोगों को किया है जख्मी

सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि बच्चे के होठ की सर्जरी की जाएगी। बच्चे की मां आरती नोएडा में रहती हैं। विशाल ने बताया कि उक्त कुत्तों द्वारा 15 दिन में 12 लोगों को काटकर घायल किया है।

Exit mobile version