सिद्धपीठ श्री सत्य सनातन महावीर दल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
हापुड़ । सिद्धपीठ श्री सत्य सनातन महावीर दल (हापुड़ ) मे श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी जन्मोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास से कन्हैय्या जी के दुद्धअभिषेक,सुंदर झांकियों एवं प्रसाद वितरण करके मनाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शनों एवं प्रशाद प्राप्त कर बाल कन्हैया को आशीष दीं। कार्यक्रम के संयोजक सुनील जैन रहे।
कार्यक्रम मे प्रधान अजय अग्रवाल मुर्गीदाने वाले,केशवराम ,अनुज , पंकज , राजिंन्द्र , विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।