रहस्यमय बीमारी के कारण सात दुधारू की मौत

रहस्यमय बीमारी के कारण सात दुधारू की मौत

हापुड़

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में महीने भर में रहस्यमय बीमारी के कारण सात दुधारू सहित कई पशुओं की मौत हो गई है। इससे पशुपालकों में दहशत व्याप्त है।

गांव में फैली इस रहस्यमय बीमारी का इलाज कराने के लिए झोलाछाप का सहारा ले रहे हैं। वहीं, झोलाछाप पशुपालकों व किसानों से मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। पशुपालक ब्रह्म सिंह का कहना है कि गांव में व्याप्त इस बीमारी के कारण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। गांव में लगातार हो रही पशुओं की मौत के बाद भी पशुपालन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। इतना ही नहीं गांव में पशुपालन विभाग का अस्पताल भी बना हुआ है, लेकिन यहां तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी इस बीमारी से अनजान बने हुए हैं। पशुपालक राकेश पाल, राजेन्द्र प्रधान, छोटू, कंछिद, राजेंद्र सैनी, मुकेश त्यागी, लीलू त्यागी, धनपाल, विनय त्यागी आदि के पशुओं की भी मौत हुई है।

 

 

Exit mobile version