सीएचसी का एसडीएम ने किया निरीक्षण;बेहतर मिली स्वास्थ्य सुविधाएं
धौलाना
धौलाना एसडीएम संतोष कुमार उपाध्याय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ कपिल गौतम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संतोष कुमार उपाध्याय ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा तथा औषधियों की उपलब्धता व स्टॉक का परीक्षण किया एंव अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों से दवाइयों की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया।निरीक्षण के दौरान धौलाना एसडीएम संतोष कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जिसमें अस्पताल के लेबर रूम, आपातकालीन कक्ष,ओपीडी वार्ड प्रयोगशाला कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सही पाई गई है।केवल अस्पताल कैंपस में कुछ साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली है जिसको दुरुस्त कराने के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।साथी अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है समस्या को ध्यान में रखते हुए धौलाना सीएससी पर खराब पड़ी मशीन के स्थान पर नई एक्स-रे मशीन को उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाएगा।इस दौरान निरीक्षण टीम में अनिल गिरी बाबू,असीम बाबू तथा अस्पताल स्टाफ से प्रभारी निरीक्षक डॉ कपिल गौतम,डॉ रोहित मनोहर सिंह,धौलाना चीफ फार्मासिस्ट लोकेश चौधरी,जितेंद्र तोमर,पंकज तोमर,संजीव चौधरी,डॉ केके शर्मा,निशार अहमद,स्टाफ नर्स रजनी, लैब टेक्नीशियन बलराम नागवंशी,मनीष कश्यप,राजेश कुमार, पीके चंदेल,दीपक पारचा,खिलेश कुमार आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।