राजकुमार शर्मा को जय भारत मंच का संगठन सलाहकार मनोनीत,मिली बंधाईया

राजकुमार शर्मा को जय भारत मंच का संगठन सलाहकार मनोनीत,मिली बंधाईया

हापुड़

प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की संस्तुति पर समाज सेवी राज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व व राष्ट्र व समाज के प्रति निष्ठा भाव देखते हुए जय भारत मंच का (संघठन सलाहकार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड) मनोनीत करा गया और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमारा जय भारत मंच पिछले 10 वर्षो से भी अधिक पुराना संघठन है जो पहले “नमो सेना” के नाम से जाना जाता था और अब “जय भारत मंच” के नाम से, जो की मानव कल्याण व राष्ट्रीय हितो की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है जिसकी हिंदुस्तान के कई राज्यों, शहरों एवं नेपाल सहित विदेशो में भी संगठन की शाखाएं हैं।

Exit mobile version