श्रीमती कमला विद्यालय में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण व आनंद महोत्सव, बच्चों को किया सम्मानित
kamla agarwal
श्रीमती कमला विद्यालय में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण व आनंद महोत्सव, बच्चों को किया सम्मानित
हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल मेरठ रोड स्थित विद्यालय में पुरस्कार वितरण एवं आनंद महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर विनय गुप्ता , भारतीय विकास परिषद के सदस्य विजेंद्र गर्ग , डॉक्टर प्रतिभा भूषण, बीएम शर्मा, ममता शर्मा ,जीवह विद्यालय के निर्देशक सुनील कांत अहलूवालिया, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विमला पाल , श्रीमती पारुल शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता और नरेश अग्रवाल के द्वारा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
anand mahotsav
इसके पश्चात कक्षा नर्सरी से 12वीं के विद्यार्थियों को एकेडमिक पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं दूसरी तरफ सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए सामूहिक नृत्य एवं भारत के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।
kamla agrwal
मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य द्वारा कुछ अन्य अध्यापक गणों को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कार वितरण किए गए।विद्यालय के निर्देशक ने सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की कार्य क्षमता व प्रतिभा का विकास होता है।
purushkar vitran
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विमला पाल ने सभी बच्चों को शुभाशीष दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना को कामना की पूरा विद्यालय प्रांगण इस आयोजन में ओत-प्रोत नजर आया वह इसमें सभी सेवक सेविकाओं का भी योगदान रहा।