घर के बाहर खेलते हुए लापता बच्चीं को पुलिस ने किया एक घंटे में बरामद, परिजनों को सौंपा

घर के बाहर खेलते हुए लापता बच्चीं को पुलिस ने किया एक घंटे में बरामद, परिजनों को सौंपा

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची लापता हो गई। पुलिस ने एक घंटे में बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

थानाध्यक्ष मनीष चौहान ने बताया कि सोमवार 12 फरवरी को थाना हापुड़ देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक मासूम बच्ची घर से खेलते समय कहीं लापता हो गयी है, आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली। उक्त सूचना पर तत्काल थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास के बाद गुमशुदा मासूम बच्ची को अल्पसमय (01 घण्टे) में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Exit mobile version