फैक्ट्री से चोरी पांच लाख की एल्युमिनियम की 25 सिल्ली पुलिस ने की बरामद,चार चोर गिरफ्तार

फैक्ट्री से चोरी पांच लाख की एल्युमिनियम की 25 सिल्ली पुलिस ने की बरामद,चार चोर गिरफ्तार

हापुड़

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक फैक्ट्री से चोरी की पांच लाख की
एल्युमिनियम की 25 सिल्ली बरामद कर चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में गांव खिचरा निवासी अजहर की एल्युमिनियम की सिल्ली बनाने का कार्य होता है । बीती रात अज्ञात चोर फैक्टरी की दीवार तोड़कर कर घुस गए और पांच लाख रुपए की 25 सिल्ली चोरी कर ले गए थे ।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोरों मेरठ निवासी अनीस ,आसिफ,जाउल व
पिलखुवा निवासी शाहरूख
को ग्राम हसनपुर रोड से गिरफ्तार किए , जिनके कब्जे से चोरी की पांच लाख रुपए की एल्यूमीनियम सिल्ली , उपकरण व कार बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं

Exit mobile version