घर में चल रहे कट्टीघर का पुलिस ने किया खुलासा,दो गौकश गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़
हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मकान में अवैध रूप से चल रहे एक कट्टीघर का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो गौकशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मोती कालोनी स्थित एक मकान में अवैध रूप से चल रहे कट्टीघर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो गौकश मतीन कुरैशी और वसीम को गिरफ्तार कर पशुओं के अवशेष व उपकरण बरामद कर किए ।