पार्टनर ने फर्म में 2.93 लाख जीएसटी हड़पने की दर्ज करवाई एफआईआर
हापुड़
हापुड़। एक फर्म के मालिक ने बड़ौत की एक फर्म के प्रोपराइटर पर धोखाधड़ी कर दो लाख 93 हजार 198 रूपये की जीएसटी को अवैध रूप से हड़पने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने न्यायालय में दायर वाद में बताया है कि वह डीडी. कैमिकल्स कार्यालय चैम्बर आफ कामर्स के सामने चण्डी रोड हापुड़ में पार्टनर है एवं उसको अपनी फर्म की तरफ से समस्त कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त ाप्त है। उसके द्वारा एक फर्म के संचालक उमेश शर्मा स्थित 51, पांडव नगर बुलन्दशहर रोड – गाजियाबाद के द्वारा लाखों रूपये के एसिड का विक्रय किया गया।जिसमें 2 लाख 93 हजार 198 रूपये की जीएसटी बनी। जिसको
बड़ौत की एक फर्म के मालिक विनय तोमर द्वारा गैर कानूनी तरीके से बिना किसी कानूनी अधिकार के जीएसटी पोर्टल बेवसाइट पर कूटरचना कर पेनल्टी को उठाकर उनका क्लेम कर धनराशि 2,93,198 हड़प लिया है। उसने कई बार विनय तौमर से इस बारे में बात की परन्तु उन्होंने स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हारे कोई जीएसटी के पैसे नहीं हैं।
इस मामले में थाना और एसपी कार्यालय पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।