हापुड़ की सड़कों पर बैखौफ दौड़ रही बिना नं की ई-रिक्शा, हादसे का इंतजार

हापुड़ की सड़कों पर बैखौफ दौड़ रही बिना नं की ई-रिक्शा, हादसे का इंतजार

हापुड़

जनपद में हापुड़ सहित अन्य क्षेत्रों में इन दिनों बिना नंबर की ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रही हैं, जहां एक ओर राजस्व की हानि हो रही है, वहीं सवारियों के जीवन से भी खिलवाड़ होनें की सम्भावना बनी रहती हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ में सैकड़ों ई-रिक्शा बिना नंबर के ही बेखौफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दौड़ रही है।
ना तो लाइट और ना ही होरन है जो कभी की घटना को अनजाम दे सकती है जहा पुलिस के दाबे हो रहे फेल कि बिना नम्बर वाली ई – रिक्शाओ को शहर मे नही चलने दिया जायेगा।
इसके बावाजुद भी शहर के हर मुख्य मार्गो पर यह रिक्श बेखोफ दोड़ रहे है। मयूरी चालक नाबालिग के पास न तो वाहन चलाने का अनुभव होता है और न ही ड्राइविंग लाइसेंस का। चंद पैसे के लालच में वाहन स्वामी इनके हाथों में स्टेयरिंग थमा देते हैं। यहां तक की इन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी नहीं होती है।

Exit mobile version