52 मरीजों की जांच करने पर दो बच्चों समेत डेंगू के नौ नए केस मिले

52 मरीजों की जांच करने पर दो बच्चों समेत डेंगू के नौ नए केस मिले

गाजियाबाद

सोमवार को 52 मरीजों की जांच करने पर दो बच्चों समेत डेंगू के नौ नए केस मिले हैं। इनमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है। बुजुर्ग प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती है

नए केस कविनगर,संजयनगर, विजयनगर, गोविंदपुरम और मुरादनगर में मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 945 केस मिल चुके हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या 107 है। चिकनगुनिया के अब तक तीन केस मिल चुके हैं। मलेरिया के कुल 25 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। 172 टीमों ने 115 क्षेत्रों के 4732 घरों का सर्वे किया।

 

65 स्थानों पर किया गया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

इस दौरान 112 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। पांच लोगों को नोटिस दिया गया है। 65 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।

8 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आन रिकार्ड डेंगू से सरकारी चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौत हुई। कई लोगों की बुखार से मौत भी हुई है। डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

डेंगू की जांच बढ़ी

जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में संचालित जिला पब्लिक हैल्थ लैब में डेंगू की जांच बढ़ गई है। जिला अस्पतालों की ओपीडी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों से रोज 20 से 30 लोगों के सैंपल जांच को पहुंच रहे हैं। इसके अलावा आरटीपीसीआर लैब में भी डेंगू की जांच की जा रही है।

Exit mobile version