एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में गठित हुआ “नव चेतना” विचार मंच

एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में गठित हुआ “नव चेतना” विचार मंच

हापुड़

एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग अच्छेजा के शिक्षकों ने आत्म विकास के उद्देश्य से नव चेतना विचार मंच की स्थापना की है। क्लास शुरू होने से पहले वंदना के उपरांत प्रतिदिन एक शिक्षक द्वारा 5 मिनट किसी प्रेरणात्मक विषय पर प्रकाश डाला जाता है कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवालएवं पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा भी उपस्थित रहकर सामाजिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, आर्थिक आदि विषयों के सूत्र बताते हैं ज्ञान अर्जन के लिए शिक्षकों को विविध विषय की प्रेरणादाई पुस्तकों का वितरण किया गया है सभी शिक्षक ठीक समय से क्लास में पढ़ने के लिए पहुंच जाते हैं नव चेतना का अभिनव प्रयोग शिक्षकों के लिए लाभकारी प्रतीत होता है। शिक्षिका स्वीटी सागर ने पैशन, प्रैक्टिस और पेशेंस को जीवन के विकास के लिए आवश्यक बताया ।सौरभ कुमार ने धनात्मक सोच पर बोल दिया। शिक्षकों ने कर्म योग के रूप में समर्पण भाव से नव चेतना के प्रकल्प को अपनाया है। शिक्षक सोहन पाल सिंह, सोहनवीर सिंह, रावत, संदीप कुमार, पारुल शर्मा, प्राची चौधरी, अनंत पाराशर, रोहित कुमार भारती, आसिफ, अरविंद कुमार, रोहन सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह सदस्य के रूप में जुड़े हैं। अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव रजत अग्रवाल ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के चहुंमुखी उत्थान के लिए शुभकामनाएं दी हैं

Exit mobile version