गौतमबुद्धनगर से चोरी गई मोटरसाइकिल हापुड़ में बरामद यातायात पुलिस की मदद से पीड़ित ने पकड़वाया 

गौतमबुद्धनगर से चोरी गई मोटरसाइकिल हापुड़ में बरामद यातायात पुलिस की मदद से पीड़ित ने पकड़वाया 

कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास से गौतमबुद्धनगर से चार साल पूर्व चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को यातायात पुलिस ने बाइक मालिक की मदद से बरामद कर लिया। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में यातायात निरीक्षक छविराम सिंह ने बताया है कि संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान नरेश निवासी भोगपुर कस्बा दादरी थाना दादरी, जनपद गौतमबुद्वनगर ने बताया कि उसकी हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल 4 वर्ष पहले कस्बा दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर से चोरी हो गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में उसने थाना दादरी पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था। व्यक्ति ने बताया कि उसे जानकारी हुयी है कि उसकी मोटरसाइकिल हापुड़ मे कोई चला रहा है और वह व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल को लेकर रामलीला ग्राउन्ड के सामने मैन रोड पर आने वाला है। शाम को करीब 6 बजे एक व्यक्ति हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल रंग काला लेकर रामलीला ग्राउन्ड से हापुड़ दिल्ली रोड पर आता दिखाई दिया कि करीब 100 कदम पहले से ही पीड़ित ने मोटरसाइकिल पहचान कर
इस बात की पुष्टि कर दी। मोटरसाइकिल लेकर आ रहे व्यक्ति मुनेश कुमार निवासी ग्राम सेहतपुर वेरी थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर को रोककर उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गये जो वह नहीं दिखा सका। उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसकी है। यह मोटरसाइकिल उसने 4 वर्ष पूर्व पिन्टू उर्फ सुधीर पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम रौदा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर से 25 हजार रुपये में खरीदी है। मोटरसाइकिल पर अंकित चैसिस नंबर व इंजन नंबर का पीड़ित व्यक्ति के बताए नंबरों से मिलान किया गया तो सही पाया गया। चूंकि मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना दादरी पर पंजीकृत है। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version