बैठक में शक्ति पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का अनुरोध
कृषक उत्पादक संगठन के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
हापुड़,
विकास भवन सभागार में सोमवार को कृषक उत्पादक
संगठन के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
उप कृषि निदेशक डा. वीबी द्विवेदी हापुड़ द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त एफपीओ प्रतिनिधि एवं अधिकारियो का स्वागत किया गया तथा अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत कृषक उत्पादक संगठनों के वर्गीकरण से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओ को पढ़कर सुनाया । समस्त एफपीओ से पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करने हेतु अनुरोध किया गया।
उपस्थित एफपीओ प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया कि एफपीओ के सभी उत्पाद खेती से सम्बन्धित है इसलिए इनकी ब्रिकी पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए तथा सरकारी क्षेत्रों में एफपीओ के उत्पादों को प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एफपीओ आरम्भशील फार्मर गढ़मुक्तेश्वर के निदेशक द्वारा अवगत कराया कि कम्पनी के उत्पादों को गाड़ी से दिल्ली ब्रिकी हेतु लेकर जाना होता है, जिसमें बार-बार टोल टैक्स देना होता है, इसलिए टोल टैक्स में छूट दिलाने की माँग की।