राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे वकील, हापुड़ की घटना को लेकर लिया फैसला

 राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे वकील, हापुड़ की घटना को लेकर लिया फैसला

गाजियाबाद

गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बार अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली और सचिव स्नेह त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ता लोक अदालत का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

29 अगस्त को लाठीचार्ज हुआ था
यह निर्णय 29 अगस्त को हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में हापुड के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण लिया गया है. घटना के बाद से गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों की हड़ताल लगातार जारी है.

बार अध्यक्ष ने क्या कहा?
बार अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मी, जिन्होंने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया और महिला अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की, उन्होंने अनुचित कार्य किया है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।’ प्रदेश भर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर दर्ज किये गये झूठे मुकदमे वापस लिये जायें। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल पारित कर लागू किया जाए। -हापुड़ घटना में घायल अधिवक्ताओं को तत्काल मुआवजा दिया जाए।

 

Exit mobile version