अवैध खनन कर रहे जेसीबी व डंपरों सीज , एफआईआर दर्ज

अवैध खनन कर रहे जेसीबी व डंपरों सीज , एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़ ।धौलाना में सिंचाई विभाग ने देहरा नहर पटरी से खनन करते जेसीबी व डंपरों को पकड़ लिया। विभाग के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जेसीबी व डंपरों को सीज कराने के निर्देश दिए हैं।

देहरा झाल सिंचाई विभाग के महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि गश्त के दौरान देहरा निवासी तारीक व इंतजार द्वारा निधावली महाराज गढ़ी के सामने से देहरा फीडर नहर के पास पटरी तक प्रतिदिन जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदकर डंपरों से मिट्टी उठाने की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से पटरी पर पड़ी मिट्टी को डंपरों में भरकर ले जाते हुए पकड़ा।

मिट्टी चोरी के धंधे में लगे लोगों से पूछताछ की गई तो बताया कि सरकारी मिट्टी चोरी कर धौलाना गुलावटी मार्ग पर निर्माणाधीन एक बड़ी कंपनी में लंबे समय से भराव कर रहे थे।

एसपी, एसडीएम व जिला खनन अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।

Exit mobile version