फाटक पर जाम,अंडर ब्रिज की मांग

फाटक पर जाम,अंडर ब्रिज की मांग

पिलखुवा। 

नगर के रेलवे रोड पर वाहनों का दबाब बढ़ गया है। कुछ देर फाटक लगते ही वाहनों की लंबी कतारे लगने से जाम की स्थिति बनी रही है। गुरुवार को भीषण गर्मी में जाम की भयंकर समस्या से लोगों को जूझना पड़ा है। वहीं फाटक बंद के दौरान जाम में एंबूलेंस के फंसने से मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के रेलवे रोड पर व चंडी रोड पर फाटक बंद होने के बाद जाम की बड़ी समस्या बनी हुई है। जिससे समय की बर्बादी के अलावा इस मार्ग पर पीएचसी समेत कई नर्सिंग होम व निजी क्लीनिक व मेडिकल स्टोर है। जहां मरीजों के लिए फाटक लगने के बाद समस्या बन रही है। नगर के लोगों ने रेलवे विभाग व जनप्रतिनिधियों से रेलवे रोड फाटक पर अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की है। जबकि नगर के लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अंडर ब्रिज को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। रेलवे विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से रोष व्याप्त है।
फोटो 104,गुरुवार को भीषण गर्मी में रेलवे रोड फाटक की वजह से जाम लगने से जूझते लोग

Exit mobile version