मासूम छात्रा को सांप ने काटा,हुई मौत

मासूम छात्रा को सांप ने काटा,हुई मौत

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में स्कूल में छुट्टी के बाद खेल रही सात वर्षीय छात्रा को एक सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सिंभावली क्षेत्र के गांव बरहमगडी निवासी सुरेश चंद्र की सात वर्षीय पुत्री बक्सर के डायमंड पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी, स्कूल में छुट्टी होने के समय बच्ची खेल रही थी इसी दौरान छात्रा को किसी कीड़े ने काट लिया। चिकित्सक को दिखाने पर सांप ने काटना दर्शाया, जिससे देविका की सांप के काटने से मौत हो गई।

 

Exit mobile version