जेल में बंद 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के बंदियों को ओरियंटेशन कार्यक्रम की दी जानकारी
j
जेल में बंद 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के बंदियों को ओरियंटेशन कार्यक्रम की दी जानकारी
हापुड़–
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ मलखान सिंह के
दिशा-निर्देशन में एवं छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
द्वारा पैन इंडिया कैम्पेन 2024 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत
अमित कुमार,अनुज कुमार व सोनू कुमार पराविधिक स्वंयसेवकों द्वारा जिला
कारागार डासना,गाजियाबाद में निरुद्ध 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के
बंदियों को इस ओरियंटेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत
कराया गया एवं इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें जेलर के.के.
दीक्षित व डिप्टी जेलर संजय साही उपस्थित रहे।
पैन इंडिया कैम्पेन 2024 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के
अंतर्गत जिला कारागार डासना गाजियाबाद में निरुद्ध बंदियों में से दो बंदियों साहिल व तुषार को किशोर चिन्हित किया गया, जिनके संबंध में छाया
शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधीक्षक को
उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।