बढ़ता प्रदूषण और घटता तापमान ले सकता है आपकी जान, जानें कैसे करें इससे बचाव

बढ़ता प्रदूषण और घटता तापमान ले सकता है आपकी जान, जानें कैसे करें इससे बचाव

लाइफस्टाइल 

कम होता तापमान और मोटी होती धुंध की चादर, आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकते हैं। इस बारे में कई मेडिकल जर्नल्स और डॉक्टर्स भी अपनी चिंता जता चुके हैं। यह ठंड का मौसम न केवल आपके दिल के लिए बल्कि आपके दिमाग के लिए भी काफी नुकसानदेह हो सकता है। सर्दियों में घटते तापमान की वजह से होने वाले नुकसान को और बढ़ाने में प्रदूषण की बहुत अहम भूमिका है। इसलिए सावधान न रहने पर, इन दोनों वजहों से आप आसानी से स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज का शिकार बन सकते हैं। खासकर, वे लोग जो हाइपरटेंशन या दिल के मरीज हैं। आइए जानते हैं क्यों सर्दी और प्रदूषण की वजह से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है और कैसे कर सकते हैं इससे बचाव।

क्यों होता है स्ट्रोक?

सर्दियों में अक्सर हमारे ब्लड वेसल्स कंस्ट्रिक्ट हो जाते हैं, जिस कारण से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। यह स्ठिति हाइपरटेंशन और दिल के मरीजों के लिए खासतौर पर खतरनाक हो जाती है क्योंकि इस वजह से ब्लड क्लॉटिंग या आर्टरीज के फटने का खतरा रहता है। यह दोनों ही स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस कंडिशन को और अधिक भयानक बनाने में प्रदूषण का योगदान है। हवा में अधिक मात्रा में मौजूद PM 2.5 इसका जिम्मेदार है। यह दिल के ब्लड पंप करने की क्षमता को काफी प्रभावित करता है, जो स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ाता है। इसलिए तापमान घटने और प्रदूषण बढ़ने की वजह से स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ जाता है।

क्या है स्ट्रोक?

क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, स्ट्रोक ऐसी स्थिति है, जिसमें दिमाग के ब्लड फ्लो में रुकावट आ जाती है। यह दिमाग में किसी आर्टरी के ब्लॉक होने या ब्लीडिंग की वजह से होता है। इस कारण से, दिमाग के उस भाग तक ठीक से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता और वहां के सेल्स मरने लगते हैं। यह एक जानलेवा स्थिति हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को तुरंत पहचानकर, जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाने से जान बचाई जा सकती है।

क्या हैं इसके लक्षण?

स्ट्रोक के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि यह आपके दिमाग के किस भाग को प्रभावित करता है, जैसे, यह दिमाग के जिस भाग में होता है, उस पार्ट की वजह से होने वाले फंक्शन में दिक्कत आ सकती है। इसके लक्षण होते हैं-

कैसे करें इसकी पहचान?

अगर आपको अपने आस-पास के व्यक्ति में ऊपर बताए गए लक्षणों में से कुछ नजर आए, तो आप इन चार स्टेप से स्ट्रोक की पहचान कर सकते हैं।

कैसे करें बचाव?

Exit mobile version