सरकारी टीचर की नौकरी के नाम पर दंपत्ति ने हड़पे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी से दस लाख रुपए, एसपी ने दिए जांच के आदेश

सरकारी टीचर की नौकरी के नाम पर दंपत्ति ने हड़पे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी से दस लाख रुपए, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी व दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल ने पड़ोसी दंपत्ति व उसके पुत्र पर उनकी पत्नी से सरकारी टीचर की नौकरी दिलवाने के नाम पर दस लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवानें की मांग की हैं।

jmc
jmc

थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावाली निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात है। आरोप है उसके पड़ोसी दंपती का उसके घर आना जाना था। वर्ष 2021 में दंपती ने उसकी पत्नी को अध्यापक के
रूप में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कर झांसे में ले लिया। जिसके बाद आरोपियों ने इसी नाम पर दस लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद आरोपी उसे नौकरी लगवाने के नाम पर टरकाते रहे। चार दिन पहले प्लॉट खरीदने के लिए उसने रुपये मांगे। लेकिन आरोपियों ने रुपये देने से इन्कार कर दिया और उससे अभद्रता की। आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच एंटी फ्राड यूनिट को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version