IAS,IPS  कोचिंग सेंटर  के तीन स्टूडेंट्स ने पास की यूपीएससी परीक्षा



हापुड़।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं। यहां हापुड़ जनपद के गांव निजामपुर स्थित आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर के अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली है। सभी अभ्यर्थी अधिकारी बने हैं। सभी को बधाइयां दी गई हैं।
कोचिंग सेंटर के केंद्र प्रभारी रिंकू सिंह राही ने बताया कि कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेने वाले तीन अभ्यार्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है। इनमें नैन गौतम, चंद्रकांत और रिंकू सिंह राही शामिल हैं। सभी अभ्यार्थी अन्य जिलों के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यह अभ्यार्थियों की मेहनत का फल है। अब से पूर्व भी आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर निजामपुर में कोचिंग लेने वाले कई अभ्यर्थियों का चयन पीसीएस में हो चुका है। सभी चयनित अभ्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। फोन के माध्यम से अभ्यर्थियों को बधाइयां दी गई हैं।

Exit mobile version