Hapur News : लोन दिलाने के नाम पर 31.50 लाख की ठगी

हापुड़। लोन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने लखनऊ के एक व्यापारी से 31.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाने और एसपी कार्यालय में मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है

लखनऊ के गोमती नगर निवासी शैलेंद्र अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी चचेरी बहन ज्ञानलोक में रहती हैं। वह 13 नवंबर 2021 को अपनी बहन के पास आया था। जहां उसके पुराने मित्र कामरान निवासी ग्राम मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद ने संजीव सिंह निवासी मेट्रो अपार्टमेंट जहांगीरपुरी दिल्ली से मुलाकात कराई। कामरान ने संजीव को एक बड़ी कंपनी का डायरेक्टर और सीईओ बताया। कामरान ने उससे यह भी कहा कि संजीव तुम्हारा पांच मिलियन डालर करीब यानि 41 करोड़ रुपये का लोन करा देंगे । इसके बदले में संजीव को कुछ भुगतान करना होगा। साथ ही कामरान ने भी एक लाख रुपये लेने को कहा। कामरान व संजीव की बातों पर विश्वास कर उसने 15 नवंबर 2021 को अपने खाते से एक लाख रुपये दे दिए। इसके अलावा विभिन्न तिथियों में उसने संजीव कुमार के खाते में 30 लाख 50 हजार रुपये अदा किए। लेकिन काफी दिनों तक लोन नहीं हुआ। इसके बाद संजीव ने लोन कराने से इंकार कर दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version