सरकारी आवास किराए पर दिए, दूरसंचार मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीईटी को सौंपा

सरकारी आवास किराए पर दिए, दूरसंचार मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीईटी को सौंपा

हापुड़

सरकारी आवास किराए पर दिए, दूरसंचार मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीईटी को सौंपा

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने दूरसंचार के अधिकारियों पर सरकारी मकान प्राईवेट लोगों को किराए पर देनें का आरोप लगाते हुए दूरसंचार मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडप अभियंता को सौंपा है।

 

job require
job require

सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि B.S.N.L. विभाग हापुड़ में भ्रष्ट अधिकारियों ने सरकारी कार्टर कर्मचारियों को न देकर अपने नाम अलाट कराकर प्राइवेट को किराये पर दे दिए है जिसमे विभागीय कर्मचारियों के हक को छीना जा रहा है। B.S.N.L. कंपनी के टावर काम नहीं कर रहे है जिससे ग्राहक कनेक्शन कटवाकर प्राइवेट कंपनी को लाभ दिया जा रहा है। जिसके कारण कनेक्शन बीस हजार से घटकर मात्र पांच सौ ही रह गये है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जे.ई. ड्यूटी न कर निजी कामों से गायब रहते है। काम को कहा जाता है तो कहते है मैं नेता हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जे.ई. ने एक से ज्यादा क्वार्टर अपने नाम अलाट कर प्राइवेट को दे दिए है जो नियम के विरुद्ध है। एस.डी.ओ. फोन्स हापुड़ के संरक्षण में विभाग को ठप्प किया जा रहा है। सरकारी योजना प्रभावित हो रही है। आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण किसान विभाग के चक्कर काटकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होना अति आवश्यक है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होनें पर संगठन एक बड़े आन्दोलन को मजबूर होगा ।

इस मौकें पर मोनू त्यागी, राधेलाल त्यागी, सर्वेश त्यागी, राजवीर सिंह भाटी , महेन्द्र त्यागी, अमरेश पासी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version