संदिग्ध परिस्थितियों में युवती हुई लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती हुई लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि नौ दिसंबर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। तलाश के दौरान पता चला कि गांव सरावा निवासी नरेंद्र उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। उसके परिजनों से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे धमकी देकर घर से भगा दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में आरोपी नरेन्द्र कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version