खेत में निकला विशालकाय अजगर,बाल – बाल बचा किसान
हापुड़
जनपद के एक गांव के जंगल में एक खेत में विशालकाय अजगर निकलने से एक किसान बाल बाल बच गया। किसानों ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत गाँव मुरादपुर गांव के जंगल एक विशालकाय 18 फुट लम्बा अजगर निकल आया और वहां से गुजर रहे किसान अजगर की चपेट में आनें से बाल बाल बच गया।
किसान की चीख-पुकार की आवाज सुनकर अन्य किसान मौकें पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचित किया।
घंटों तक वन विभाग के अधिकारियों के ना आनें पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर को अपने कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।