महेंद्र के खाते में फंडिंग डॉलर में थी, पुलिस खातों की जांच में जुटी
गाजियाबाद/मोदीनगर:
धर्मांतरण मामले में महेंद्र के खाते में डॉलर की फंडिंग हुई थी. उनका करीब तीस खातों से लेन-देन था। इनमें हर महीने खाते में लाखों रुपये और डॉलर होते थे. इन दस खातों में से अधिकतर विदेशी बैंक खाते हैं। भारत के बाकी राज्यों का.
पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है. इनमें से अब तक दो के निशान खोजे जा चुके हैं. एक महाराष्ट्र से है और दूसरा चेन्नई से है. आरोपी महेंद्र ने पुलिस को बताया कि ईसाई देशों में बैठे गिरोह के मुख्य लोगों द्वारा धर्मांतरण के लिए बड़ी मात्रा में पैसा भेजा जाता है.
इस रकम को भारत के अलग-अलग राज्यों में भेजने के लिए अलग-अलग लोग जिम्मेदार हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में मुंबई में बैठे शख्स का नाम जेनसुई और चेन्नई में बैठे शख्स का नाम जेमिसन है. स्थानीय पुलिस ने दोनों राज्यों की पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस भी वहां जाने के लिए तैयार है.
पुलिस ने उनके खातों की जानकारी के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया है। प्रमुख दस खाते भी सम्मिलित हैं। ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार के नाम पर धर्मांतरण के लिए देशभर में खोले गए ट्रस्टों की फंडिंग भी यहीं से होती है। ऐसा ही एक ट्रस्ट हापुड़ में महेंद्र का भी है. पुलिस महेंद्र के सभी खाते खंगाल रही है। छोटे-छोटे लेनदेन की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
धर्मांतरण में बीस प्रतिशत कमीशन था
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वोट बदलने के लिए महेंद्र को कुल रकम का बीस फीसदी कमीशन मिलता था. इस कमीशन का पांच फीसदी हिस्सा वह अपने गुर्गों पर खर्च करता था. ये संचालक लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करते थे. इसके बाद रविवार को जाकर उसका धर्म परिवर्तन करा देते थे. पुलिस को महेंद्र के खाते से यूपीआई के जरिए गुड़गांव के खाते में पैसे भेजे जाने के सबूत मिले हैं.
प्रलोभन : ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र के साथ जिले में सैकड़ों लोग ईसाई मिशनरी से जुड़े हैं. इनमें बिहार से आकर गांव में रह रहे दंपत्ति समेत कई ग्रामीण शामिल हैं। इस गिरोह के निशाने पर प्रेमी-जोड़े भी होते हैं.
ऐसे युवक-युवतियों की जानकारी मिलने पर उन्हें शादी कराने के नाम पर बरगलाया जाता है। उन्हें पैसे और घर के साथ नौकरी मिलने का आश्वासन दिया जाता है। वे दलित बस्तियों और आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को निशाना बनाते थे जिनकी शादी नहीं हो रही थी। वे ऐसे युवकों को ईसाई धर्म में शामिल होने के बाद एक खूबसूरत ईसाई लड़की से शादी करने का झांसा देते थे।